IRCTC Honeymoon Tour Packages: भारतीय रेलवे ने जारी किया दिसंबर हनीमून टूर पैकेज, जानें बजट और तमाम सुविधाएं

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 08, 2025

नवविवाहित कपल्स हनीमून पर जरुर जाते हैं। अगर आप भी दिसंबर महीने में हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार IRCTC के इस टूर पैकेज को जरुर देख लें। आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी हनीमून यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए टूर पैकेज का चयन करते हैं। ऐसे में आप IRCTC के टूर पैकेज से यात्रा करते हैं, तो आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी व भरोसा भी बना रहता है। कुछ लोग प्राइवेट टूर पैकेज ऑपरेटर पर भरोसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन रेलवे की तरफ से शुरु किए इस पैकेज की मदद से आप अपना हनीमून को बेस्ट बना सकते हैं। आइए आपको इस टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।


कुन्नूर-ऊटी टूर पैकेज


- यह पैकेज गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से शुरू हो रहा है।


-  इसमें आपको दो खूबसूरत जगहों की सैर कराने का मौका मिलेगा।


-  पैकेज की शुरुआत 9 दिसंबर से की जाएगी और इसकी कुल अवधि 5 रात और 6 दिनों की है, जो हनीमून ट्रिप के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।


-  एसी कोच में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज शुल्क 17,070 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि स्लीपर कोच में यह शुल्क 14,520 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा।


गोवा टूर पैकेज


- IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है।


- पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी।


- वहीं, चंडीगढ़ के लोग इस टूर पैकेज से यात्रा कर लाभ उठा सकते हैं।


- इस पैकेज की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है, लेकिन आप 28 जनवरी 2026 को टिकट बुक कर सकती हैं।


- इस पैकेज की फीस 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29930 रुपये है।


शिमला-कुफरी टूर पैकेज


- इस पैकेज की शुरुआत 9 दिसंबर से हो रही है।


- IRCTC के इस टूर पैकेज में शिमला और कुफरी घुमाया जाएगा।


- चंडीगढ़ से इस पैकेज की शुरुआत होगी।


- पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा।


- इस पैकेज में कैब से यात्रा करवाई जाएगी।


- टूर पैकेज की फीस 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19,330 रुपये है।

प्रमुख खबरें

IndiGo ने संकट से पहले नहीं दी कोई चेतावनी... संसद में सरकार बोली- FDTL नहीं, आंतरिक गड़बड़ी है

पाकिस्तान: नोकुंडी हमले से बलूचिस्तान में विदेशी निवेश पर छाया संकट, कर्मचारियों के आवास को बनाया जा रहा निशाना

ब्लास्ट केस में NIA की कार्रवाई, 4 आरोपियों की हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई

लालकृष्ण आडवाणी ने जिन्ना को सराहा, वंदे मातरम पर नेहरू की आलोचना को लेकर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर किया पलटवार