हुक्का कांड पर इरफान पठान ने एमएस धोनी को लेकर दिया फैंस को जवाब, जानें क्या कहा?

By Kusum | Sep 03, 2025

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान पांच साल पहले महेंद्र सिंह धोनी पर दिए अपने बयान को लेकर फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं। इरफान पठान ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर पांच साल पहले दिए एक इंरटव्यू में आरोप लगाया था कि टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए आपको हुक्का पीना आना चाहिए। इरफान का ये इंटरव्यू फिर एक बार वायरल हो रहा है जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने एक फैन को जवाब दिया है। 


इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक्स पर पोस्ट करके बर्थडे विश किया है। इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इरफान से धोनी के साथ हुक्के को लेकर चल रही वायरल कॉन्ट्रोवर्सी पर पूछा कि, पठान भाई हुक्के का क्या हुआ?'


इरफान पठान अपने पोस्ट आने वाले सभी कमेंट का रिप्लाई नहीं देते लेकिन इरफान ने इस सवाल का जवाब यूजर को दिया और कहा कि, मैं और एमएस धोनी साथ बैठर पिएंगे। अपने इस कमेंट में इरफान पठान ने धोनी को मेंशन भी किया है। 


इरफान पठान ने पांच साल पहले स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्हें अचानक टीम इंडिया से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया। इस पर इरफान ने कहा था कि, 2008 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के दौरान धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है। पठान ने बताया कि ये सुनने के बाद उन्होंने धोनी से बात की थी लेकिन धोनी ने कहा कि ये सब कुछ नहीं है और सब प्लान के मुताबिक चल रहा है। 


वहीं इरफान ने बातों बातों में बताया था कि, मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाने की आदत नहीं और न ही इस बारे में बात करने की। इस बार में कभी-कभी न बोलना ही बेहतर होता है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना