इरफान पठान ने बताया रोहित शर्मा के इत्मीनान से बल्लेबाजी करने के पीछे का कारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय आल राउंडर इरफान पठान ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शुरूआती दिनों में भी कड़ी मेहनत किया करते थे, हालांकि उनके शरीर के हाव भाव देखकर ऐसा लगता था कि वह बल्लेबाजी करते हुए काफी ‘रिलैक्स’ रहते हैं। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘काफी लोगों को गलतफहमी हो जाती है जब वे ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और वह रोहित की तुलना में थोड़ा ज्यादा रिलैक्स होता है। तब आप कहते हो कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा कि यही चीज एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बारे में कही जाती थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना को भूलकर जश्न में डूबे लीवरपूल के फैंस, हजारों लोग सड़को पर उतरें

पठान ने कहा, ‘‘जब वह भागता था तो वह बहुत ही रिलैक्स होकर भागता था, जब वह बल्लेबाजी करता था तो उसके पास बहुत समय रहता था और हम सोचते थे कि वह कड़ी मेहनत क्यों नहीं करता लेकिन वास्तव में वह बहुत कड़ी मेहनत कर रहा होता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह रोहित को बाहर से देखकर हम सोचा करते थे कि उसे शायद थोड़ी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है। ’’ भारत के लिये 2003 से 2008 तक 29 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के पठान ने कहा कि रोहित हमेशा समझदारी भरी चीजों के बारे में बात करते थे और इसलिये वह बतौर बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर काफी सफल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा कड़ी मेहनत के बारे में बात किया करता था और वह यह भी कहता था कि टीम सबसे पहले आती है। और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान के रूप में उसने जो नतीजे हासिल किये, यह बात आपने उसमें देखी होगी।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?