By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 12, 2025
महिलाएं जब भी पार्लर आईब्रो बनवाने जाती है, तो उन्हें त्वचा पर दाने निकलने , रेडनेस, जलन और दर्द की शिकायत रहती है। वैसे तो वैक्सिंग या थ्रेडिंग के दौरान त्वचा को महसूस होने वाले खिंचाव की वजह से होता है। आईब्रो बनवाने के बाद इसका असर कई घंटो तक महिलाओं के चेहरे पर बना रहता है। इस समस्या बचने के लिए आप जरुर कोई दवा या उपाय जरुर खोजती होगी। यदि आपको भी इस तरह की परेशानी होती है, तो आप इन घरेलू उपाय के जरिए अपनी मुश्किलों को दूर कर सकते हैं।
थ्रेडिंग के बाद आप दर्द और जलन से छुटकारा के लिए ये उपाय
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में शीतलता के गुण पाएं जाते हैं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाकर सूजन, जलन और लालिमा को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा के इस उपाय के करने से त्वचा की जलन दूर हो जाती है। आप फ्रेश एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। बाद में चेहरे को धो लें।
खीरे का रस
आईब्रो बनवाते समय कई बार स्क्रैच आ जाते है और त्वचा की जलन को भी दूर करता है। खीरे का रस त्वचा को ठंडक और राहत देता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जलन को कम करने में मदद करता है। आप खीरे के टुकड़े को प्रभावित जगहों पर रगड़ सकते हैं। इसे आप 15 मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद चेहरे को धो सकते हैं।
गुलाब जल
त्वचा को शांत करने के लिए गुलाब जल भी काफी फायदेमंद होता है। गुलाब जल के इस उपाय को करने के लिए कॉटन में गुलाब जल लेकर प्रभावित क्षेत्र पर लगा सकते हैं। कुछ देर के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो सकते हैं।