आईएस ने सीरिया में अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि की, नया प्रमुख बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

बेरूत| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बृहस्पतिवार को पहली बार पुष्टि की कि उसका नेता पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी हमले में मारा गया था।

आईएस ने अपना नया प्रमुख भी चुन लिया है। आईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आतंकवादी समूह की यह पहली आधिकारिक टिप्पणी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने उस समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद को उड़ा लिया था, जब अमेरिकी सेना ने तीन फरवरी को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर छापा मारा था।

आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजेर ने बृहस्पतिवार को जारी एक ऑडियो संदेश में अमेरिकी हमले में आईएस के नेता के साथ-साथ समूह के पूर्व प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी की मौत की पुष्टि की।

मुहाजेर ने कहा कि आईएस ने अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी को नया नेता चुना है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत