Katrina Kaif प्रेग्नेंट हैं? सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गरमाया, Arpita Khan की ईद पार्टी में शामिल हुई थी अभिनेत्री

By एकता | Apr 23, 2023

बॉलवुड गलियारों में कल ईद का जश्न मनाया गया। इस खास मौके पर सलमान खान की बहिन अर्पिता खान और उनके पति-अभिनेता आयुष शर्मा ने अपने घर पर ईद की पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बी-टाउन की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इन हस्तियों में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार कैटरीना कैफ भी शामिल थीं। अभिनेत्री के ईद पार्टी में शामिल होने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। इन वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की चर्चा हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Bombay Fashion Week 2023 के रैंप पर Shehnaaz Gill ने बिखेरा जलवा, बोल्ड और स्टाइलिश लुक पर फिदा हुए फैंस


आयुष शर्मा और अर्पिता खान के घर पर बीती रात रखी गई ईद की पार्टी में कैटरीना कैफ ने शिरकत की। इस दौरान के ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिनमें कैटरीना का भी एक वीडियो है। इस वीडियो में अभिनेत्री गाड़ी से उतरती हुई और कैमरा के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने के अनुमान लगाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अभिनेत्री को काफी समय से जिम में स्पॉट नहीं किया गया है और वह इस वीडियो में काफी मोटी लग रही है। इसे अलावा कुछ यूजर्स ने वीडियो में कैटरीना को चुन्नी से अपना पेट ढकते हुए भी स्पॉट किया। हालाँकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब अभिनेत्री के प्रेग्नेंसी के चर्चे हो रहे हैं। शादी के बाद से समय-समय पर कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गर्म रहता है।


 

इसे भी पढ़ें: Kriti Sanon ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रेवल, सादगी की तारीफ करने वाले फैंस को यूजर्स ने लताड़ा, जानें क्यों


कैटरीना कैफ के ईद पार्टी के लुक की बात करें तो उन्होंने इस मौके पर बेहद ही खूबसूरत अनारकली सूट पहना हुआ था। अभिनेत्री ने अपने इस ऑउटफिट को काफी सिंपल तरह से केरी किया था, बावजूद इसके वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। ईद पार्टी में कैटरीना के पहुंचते ही सभी लोगों और कैमरों की नजरे सिर्फ और सिर्फ उनपर आकर टिक गयी थी। सोशल मीडिया यूजर्स भी अभिनेत्री के लुक्स की काफी तारीफ़ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...