लालू यादव के दिल में नीतीश के लिए अभी भी जगह? कहा- हम साथ में रहे हैं

By अभिनय आकाश | Aug 03, 2021

लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से लालू का मुलाकातों का दौर चल रहा है। बीते दिनों शरद पवार ने मीसा भारती के आवास पर लालू से मुलाकात की थी। उसके बाद लालू की सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी कल मुलाकात हुई। आज राजद सुप्रीमो ने शरद यादव से मुवृलाकात की और उनका हाल पूछा। लालू यादव ने चिराग पासवान और नीतीश कुमार का जिक्र भी मीडिया के सामने किया। लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान के लिए कहा है कि वो बिहार के नेता हैं और लोकजनशक्ति पार्टी के लीडर हैं। इसके साथ ही लालू ने कहा है कि वो चाहेंगे कि तेजस्वी और चिराग एक साथ आ जाएं। उनके इस बयान के बाद चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया सामने आई। चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने मेरे पिता के साथ काम किया है और व्यक्तिगत तौर पर भी दोनों के बहुत मधुर संबंध थे। खुद को लालू द्वारा लीडर कहे जाने पर चिराग ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता अभी आशीर्वाद यात्रा है।  

इसे भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को बताया 'PM मटेरियल', CM बोले- मेरी कोई इच्छा नहीं, हम तो सेवक हैं

नीतीश और हम साथ में रहे हैं

क्या लालू यादव के दिल में अभी नीतीश कुमार के लिए जगह है वाले सवाल पर जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि जगह क्या होता है, जगह तो लोग बनाते हैं और बिगड़ते रहते हैं। हम साथ में रहे हैं। हालांकि फिर से साथ आने की संभावना वाले सवाल पर लालू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।  

पीएम मैटेरियल पर कही ये बात

उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के बारे में लालू यादव ने कहा कि ये तो नरेंद्र मोदी को समझना चाहिए। लेकिन बीजेपी ने तो बोल दिया कि प्राइम मिनिस्टर की कोई वैकेंसी नहीं है। इसके साथ ही बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि हमारी सरकार तो बन ही गई थी। अकेले तेजस्वी ने लड़ाई लड़ी। लेकिन 10-15 वोट से बेइमानी करके हमारे उम्मीदवारों को हराया गया। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana