MI vs SRH: आईपीएल में फ्लॉप हुए ईशान किशन, 6 मैचों में बल्ले से निकले सिर्फ 32 रन, हैदराबाद के सवा 11 करोड़ रुपये हुए बर्बाद

By रितिका कमठान | Apr 18, 2025

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ईशान किशन लगातार अपनी टीम की फजीहत करवा रहे है। आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने पहले मैच में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी, जिससे उम्मीद जगी थी की ईशान किशन बल्ले से धमाका मचा कर रखेंगे। ईशान किशन ने पहली बार हैदराबाद की टीम के लिए खेला है। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पहले मैच में धमाका करने के बाद वो लगातार छह मैच में खराब खेल दिखा रहे है। सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहा है जिसका कारण ईशान किशन भी रहे है।

 

छह मैचों में 32 रन

आईपीएल 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पहले मैच में 106 रन बनाए थे। इसके बाद ईशान अगले छह मैचों में 32 रन ही बना सके है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईशान शून्य रन पर आउट हो गए। दिल्ली कोलताका के बीच खेले गए मैच में वो दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं गुजरात के खिलाफ वो 17 रन ही बना सके। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें बल्ले से महज नौ रन निकले थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वो सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में ईशान विल जैक्स की गेंद पर चकमा खा गए और आउट हो गए। 

 

हैदराबाद ने लुटाए थे 11.25 करोड़ रुपये

ईशान किशान वर्ष 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। मुंबई इंडियंस के लिए ईशान ने 89 मैच खेले है, जिसमें 2325 रन उनके बल्ले से निकले। आईपीएल 2025 के मेगाऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। पहले मैच में शतकीय पारी लगाने के बाद वो लगातार फ्लॉप हो रहे है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री