By Kusum | Sep 25, 2025
ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्तूबर से शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। 27 वर्षीय किशन लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2023 से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला। वह उस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक लौट आए थे जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए किशन पर विकेटकीपर एन जगदीशन को तरजीह दी गई है।
वहीं चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए किशन के सामने शर्त रखी है जिसे पूरा करना होगा। वह चाहते हैं कि किशन थोड़ा और क्रिकेट खेलें और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं। उन्होंने अब तक दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं।
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने कहा कि, जब हमने इंडिया ए स्क्वॉड चुना था, तब वह फिट नहीं थे। हालांकि अब वह फिट हैं। मेरा मतलब है कि जब किशन चोटिल हुए थे तब एन जगदीशन उस आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा थे जिसे हमने चुना। हम जानते हैं कि किशन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हम चाहते हैं कि वह थोड़ा और क्रिकेट खेलें। उन्हें कुछ अच्छी परफॉर्मेंस दिखानी होंगी।