टीम इंडिया में एंट्री के लिए Ishan Kishan के सामने अजीत अगरकर ने रखी ये शर्त

By Kusum | Sep 25, 2025

ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्तूबर से शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। 27 वर्षीय किशन लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2023 से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला। वह उस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक लौट आए थे जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए किशन पर विकेटकीपर एन जगदीशन को तरजीह दी गई है।        


वहीं चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए किशन के सामने शर्त रखी है जिसे पूरा करना होगा। वह चाहते हैं कि किशन थोड़ा और क्रिकेट खेलें और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं। उन्होंने अब तक दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। 


गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने कहा कि, जब हमने इंडिया ए स्क्वॉड चुना था, तब वह फिट नहीं थे। हालांकि अब वह फिट हैं। मेरा मतलब है कि जब किशन चोटिल हुए थे तब एन जगदीशन उस आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा थे जिसे हमने चुना। हम जानते हैं कि किशन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हम चाहते हैं कि वह थोड़ा और क्रिकेट खेलें। उन्हें कुछ अच्छी परफॉर्मेंस दिखानी होंगी। 


वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वर्षीय जगदीशन दूसरे विकेटकीपर होंगे। ऋषभ पंत अनफिट होने के कारण स्क्वॉड से बाहर हैं ऐसे में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। जगदीशन ने इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए पहले अनौपचारिक टेस्ट में 64 रनों की पारी खेली थी। वहीं उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में साउथ जोन के लिए 197 और नाबाद 52 रनों की पारी खेली।      

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील