ISIS ने ली अफगानिस्तान में सिखों और हिंदुओं पर हमले करने की जिम्मेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2018

काबुल। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पूर्वी अफगानिस्तान में कल एक आत्मघाती हमला करने की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए थे , जिनमें से ज्यादातर सिख और हिंदू थे। हमलावरों ने अल्पसंख्यक समुदय के एक प्रतिनिधिमंडल को निशाना बनाया जो कल जलालाबाद स्थित गवर्नर आवास जा रहे थे।

वे लोग राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे। मारे गए लोगों में अवतार सिंह खालसा भी शामिल थे। वह सिख समुदाय के नेता था। इस हमले में 20 अन्य लोग घायल भी हुए थे। आईएस ने आज जारी एक बयान में कहा कि इसने कई देवी देवताओं की पूजा करने वालों को निशाना बनाया। 

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...