भारत को दहलाने की साजिश रच रहा था ISIS मॉड्यूल, मुंबई एयरपोर्ट से स्लीपर सेल के दो भगोड़े आतंकी गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | May 17, 2025

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई एयरपोर्ट से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर सेल के कथित तौर पर सदस्य दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार (17 मई) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और उनके परीक्षण से जुड़े 2023 के एक मामले में वांछित थे। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ​​'डायपरवाला' और तल्हा खान के रूप में पहचाने गए आरोपियों को कल रात मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर आव्रजन ब्यूरो ने उस समय रोका जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, जहां वे छिपे हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने निकली SIA! सोपोर- बारामुल्ला सहित संदिग्ध इलाकों में छापेमारी

जांच एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी दो साल से अधिक समय से फरार थे और उनके खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत, मुंबई द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। एनआईए ने दोनों आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था। बयान में कहा गया है कि यह मामला इन लोगों द्वारा की गई आपराधिक साजिश से संबंधित है, साथ ही इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) पुणे स्लीपर सेल के आठ अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और न्यायिक हिरासत में हैं।

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने खालिस्तानी नेटवर्क की जांच के लिए पंजाब में 15 जगहों पर छापे मारे

एनआईए ने कहा कि उन्होंने हिंसा और आतंक के माध्यम से देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रची थी। एनआईए ने कहा कि इन दोनों लोगों के खिलाफ पहले से ही अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ आरोप पत्र दायर किया गया है और वे कथित तौर पर पुणे के कोंढवा में अब्दुल्ला फैयाज शेख द्वारा किराए पर लिए गए एक घर से आईईडी इकट्ठा करने में शामिल थे।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज