इस्लामी विद्वान का अदालत में बलात्कार पीड़िता से कराया गया आमना-सामना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2018

पेरिस। इस्लामी विद्वान तारिक रमदान का बलात्कार पीड़िता महिला से फ्रांस की एक अदालत में आठ घंटे से भी ज्यादा समय तक आमना-सामना कराया गया। रमदान सात महीने से हिरासत में है और उसने जमानत के लिए अर्जी दी है। पिछले वर्ष ‘मी टू’ अभियान के तहत रमदान के खिलाफ बलात्कार के आरोप सामने आए थे, जिसके बाद उसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर का पद छोड़ना पड़ा था।

अक्सर ही टीवी पर कमेंटेटर के रूप में दिखने वाला रमदान स्विट्जरलैंड का नागरिक है। उसके दादा ने मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड का गठन किया था। फरवरी में उस पर आरोप लगे थे उसने वर्ष 2009 और 2012 में होटलों में दो महिलाओं का बलात्कार किया।

स्थानीय मीडिया में रविवार को आई खबरों के मुताबिक स्विस अभियोजकों ने रमदान द्वारा वर्ष 2008 में जिनेवा के एक होटल में एक महिला का बलात्कार करने के इन आरोपों की जांच शुरू की। बुधवार को अदालत में उसका आमना - सामना एक अशक्त महिला से कराया गया, जिसने आरोप लगाया है कि रमदान ने वर्ष 2009 में फ्रांस के शहर लियॉन में उस पर हमला किया।

 

प्रमुख खबरें

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित