आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अमेरिका के लिए ‘बेहद चिंताजनक’ खतरा: अमेरिकी जनरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2019

रैमस्टीन एयर बेस। अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अमेरिका के लिए ‘बेहद चिंताजनक’ खतरा है जिसकी कट्टरपंथी महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाने में अमेरिका के आतंकवाद निरोधक प्रयास अब तक सफल नहीं हुए हैं। मरीन जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि आईएस को अमेरिका पर हमला करने से रोकने के लिए कड़ाई से इसका दमन करना होगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस यकीनन अमेरिका पर हमला करने की इच्छा रखता है। हमारा स्पष्ट रूप से मानना है कि जब तक हम उन पर कड़ाई करते रहेंगे, उनके लिए ऐसा करना मुश्किल होगा। 

इसे भी पढ़ें: ‘वॉशिंगटन मॉन्यूमेंट’ में बनेगा नया रिकॉर्ड, 2500 से अधिक लोग मनाएंगे ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

मैकेंजी अमेरिकी सेंट्रल कमान के प्रमुख हैं जिन पर पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य अभियानों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कतर, इराक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र की आठ दिनों की यात्रा से लौटते वक्त जर्मनी में संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने उत्तर अरब सागर में यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत में भी दो दिन व्यतीत किए। इराक और अफगानिस्तान में लड़ाकू अभियानों में शामिल रहे मैकेंजी ने कहा कि उनका मानना है कि अफगानिस्तान में आईएस ने अपनी जड़ें फैलाईं नहीं हैं लेकिन यह बड़ी समस्या बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में अपने गढ़ों में वे हमारे लिए बेहदचिंताजनक हैं और लड़ाकू अभियानों से आतंकी गुट के लड़ाकों की संख्या कम नहीं हुई है। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar