इजराइल ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमले किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2019

यरूशलम। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने सोमवार सुबह सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हमले किये। इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने सीरिया में ईरानी ‘रेवलूशनेरी गार्ड्स कुद्स’ बल पर हमले किये हैं। इजराइल की सेना ने सीरियाई सेना को चेतावनी दी कि वह इजराइली क्षेत्र या बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करे।

इसे भी पढ़ें- दूसरे अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए स्थान चुन लिया गया: ट्रंप

इजराइल ने हमलों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। इजराइल की सेना ने रविवार को कहा था कि उसके हवाई रक्षा तंत्र ने सीरिया की ओर से छोड़े गए एक रॉकेट को रोका है।

इसे भी पढ़ें- मेक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 73 लोगों की मौत

इससे पहले सीरिया ने भी इजराइल पर देश के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले करने का आरोप लगाया था। इजराइल ने अपने मुख्य शत्रु ईरान को पड़ोसी देश सीरिया में सैन्य ठिकाने स्थापित करने से रोकने का संकल्प लिया है। वह ईरानी सैन्य ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों हवाई हमले कर चुका है।

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की