इज़राइल ने भारत के साथ पूरक नौसेना MRSAM सिस्टम की आपूर्ति के लिए सौदा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2019

यरुशलम। इजराइल की सरकारी ‘इजराइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ (आईएआई) ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय नौसेना और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को पूरक नेवल एमआरएसएएम (मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) प्रणाली की आपूर्ति करने के लिए पांच करोड़ अमेरिकी डालर का अनुवर्ती सौदा किया है। समझौते पर हस्ताक्षर इस सप्ताह किये गए और इसके अनुसार आईएआई वायु रक्षा प्रणाली (एडीएस) के लिए पूरक प्रणाली मुहैया कराएगा। 

इसे भी पढ़ें: ‘गे थेरेपी’ पर टिप्पणी के बाद इज़राइल के शिक्षा मंत्री रफी पेरेत्ज को बर्खास्त करने की मांग

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे में आईएआई के उन्नत एमआरएसएएम एडीएस की विभिन्न उप प्रणालियों के रखरखाव और अन्य सेवाओं के लिए एक अनुवर्तीआर्डर शामिल है। आईएआई में सिस्टम्स, मिसाइल्स एंड स्पेस ग्रुप के कार्यकरी उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक बोआज लेवी ने सौदे को एक बड़ी ‘‘सफलता’’ करार दिया। लेवी ने कहा कि यह सौदा एक बड़ी सफलता है क्योंकि यह हमें प्रणाली विकसित करने और उसकी आपूर्ति से हमें हमारे उपभोक्ताओं की संचालन जरुरतों की देखभाल करने के लिए आगे बढ़ाता है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत