Israel-Iran Conflict का रूप बदला, अब बड़ा प्रहार होने वाला है! पूरा यरूशलम धमाकों की आवाज से गूंजा, इजराइल में घरों के पास गिरी ईरानी मिसाइलें

By रेनू तिवारी | Jun 14, 2025

इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर युद्धक विमानों और तस्करी करके लाए गए ड्रोनों से भीषण हमले किये जिसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागीं। इजराइल ने कहा कि इससे पहले ईरान परमाणु हथियार बना पाता ये हमले जरूरी थे। इजराइल के हमले के बाद ईरान ने शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर आसमान में विस्फोट हुए।  इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद देशभर में हवाई हमलों के प्रति आगाह करने वाले सायरन बज उठे। पूरे यरूशलम में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती थी। इजराइली टेलीविजन चैनलों ने ईरान के मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं का गुबार उठने के दृश्य प्रसारित किए। इस हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इजराइली सेना ने कहा कि देश में दर्जनों मिसाइल दागी गई हैं। उसने देश भर के निवासियों को सुरक्षित स्थलों में जाने का आदेश दिया है।


यरुशलम के ऊपर आसमान में सायरन और धमाकों की आवाजें 

शनिवार सुबह यरुशलम के ऊपर आसमान में सायरन और धमाकों की आवाजें फिर सुनाई दीं जो इस बात का संकेत देती हैं कि ईरान ने फिर से हमला किया है। हमलों के बीच इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में जाने का आग्रह किया है। ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली ईरानी वेबसाइट ‘नूर न्यूज’ ने कहा कि नए हमले शुरू किए गए हैं। तेल अवीव में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने कम से कम दो ईरानी मिसाइलों को जमीन पर गिरते देखा। ईरान की तरफ से दूसरे दिन किए गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का तेल अवीव के एक अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है। 

इसे भी पढ़ें: उप्र : मऊ में पुलिस ने दूध के टैंकर में छिपाई गई 10 लाख रुपये की शराब पकड़ी

 

प्रक्षेपास्त्र के एक इमारत से टकराने के कारण ये लोग घायल हुए

इजराइल की अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने कहा कि प्रक्षेपास्त्र के एक इमारत से टकराने के कारण ये लोग घायल हुए। इस बीच, शनिवार आधी रात के बाद मध्य तेहरान में विस्फोटों और ईरानी हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा लक्ष्यों पर की गई गोलीबारी की आवाजें गूंजने लगीं। ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर दी है, साथ ही ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें धुएं का गुबार और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को एक संदेश में कहा, ‘‘ हम उन्हें इस अपराध के बाद बच कर नहीं निकलने देंगे।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया


जराइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि इजराइली हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए। इजराइली स्वास्थ्य सेवाओं ने कहा कि तेल अवीव में बमबारी में 34 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी हवाई रक्षा प्रणाली ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइल को रोकने में मदद कर रही है। इजराइल की सेना ने कहा कि करीब 100 ठिकानों पर शुरुआती हमले में करीब 200 विमान शामिल थे। इजराइल ने जिन स्थानों पर हमला किया उनमें नतांज में ईरान का मुख्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र शामिल है। एक खबर के अनुसार इजराइल ने तेहरान से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित फोर्डो में एक अन्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र पर भी हमला किया है।


ईरान ने इजराइल की ओर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागीं

ईरान ने शुक्रवार को इजराइल की ओर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, ईरान ने देश के परमाणु और सैन्य स्थलों पर इजराइल के भीषण हमलों के जवाब में यह कदम उठाया। उसने बताया कि ईरानी सेना ने इजराइल के खिलाफ अपने अभियान को ‘सिवियर पनिशमेंट’ (गंभीर सजा) नाम दिया है।


ईरानी मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी

ईरान की एक मिसाइल के शनिवार सुबह मध्य इजराइल में घरों के पास गिरने से 10 लोग घायल हो गए। इजराइल की चिकित्सा सेवा ने यह जानकारी दी। चिकित्सा सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ के निदेशक एली बिन ने इजराइल के ‘चैनल 12’ को बताया कि एक महिला की हालत गंभीर है। इसने कहा कि कई लोग अब भी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं।



ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अप्रैल 2025 में ही थी हमले की योजना

जराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को खुलासा किया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमलों की अनुमति छह महीने पहले नवंबर 2024 में दे दी गई थी और शुरू में इन्हें अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था। इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया गया है। हिब्रू में रिकॉर्ड किए गए भाषण में प्रधानमंत्री ने नागरिकों को ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ईरान की परमाणु क्षमताओं को नष्ट करने के उद्देश्य से किया गया यह आक्रमण शुरू में अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अभियानगत मामलों पर विचार-विमर्श के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों, मिसाइल विकास केंद्रों और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों एवं सैन्य कमांडर के खिलाफ किए गए इजराइल के भीषण हमलों की सफलता से उत्साहित नजर आ रहे नेतन्याहू ने कहा कि वह इस तरह के बयान रोजाना देने की कोशिश करेंगे।


प्रमुख खबरें

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर

Mizoram के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ : मुर्मू

Bengaluru में एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के सामने कूदा, मौत

भारत-रूस की दोस्ती ध्रुवतारे जैसी, पीएम मोदी बोले- आतंकवाद पर साझा लड़ाई जारी रहेगी