ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया

Ayatollah Ali Khamenei
ANI

खामेनेई ने कहा कि सेना जवाबी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि उन्होंने हमला किया और सब खत्म हो गया। नहीं। उन्होंने काम शुरू किया और युद्ध शुरू किया।

 ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र के नाम संदेश में इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया और इस बीच ईरान ने इजराइल की तरफ सैकड़ों मिसाइल दागीं।

खामेनेई ने कहा कि सेना जवाबी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि उन्होंने हमला किया और सब खत्म हो गया। नहीं। उन्होंने काम शुरू किया और युद्ध शुरू किया। हम उनके द्वारा किए गए इस भीषण अपराध के बाद उन्हें सुरक्षित बचने नहीं देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़