भिड़ेंगे इजरायल-ईरान, गल्फ बनेगा जंगी मैदान, अब इस महासंग्राम में हो जाएगी रूस और अमेरिका की भी एंट्री

By अभिनय आकाश | Apr 08, 2023

दो दिन से इजरायल के ऊपर रॉकेट बरस रहे हैं। धमाके हो रहे हैं। धुएं का गुबार नजर आ रहा है। हमास लगातार इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है। आसमान में रॉकेट की कतारें नजर आ रही हैं। हमास ने लेबऩन की तरफ से भी 44 रॉकेट दागे हैं। अल अक्सा हिंसा के  बाद हमास और इजरायल के बीच नया युद्ध छिड़ गया है और जिसका असर पूरे अरब में दिखने लगा है। लगातार हमले होने के बाद अब इजरायल ने भी काउंटर एयर स्ट्राइक की है। इजरायली एयरफोर्स ने दक्षिणी गाजा पर कई मिसाइलें गिराई। इजरायल हमास संगठन के ठिकानों को निशाना बना रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Israel Palestine Conflict: इजरायली सेना ने अल-अक्सा मस्जिद के पास फिलिस्तीनी उपासकों के एक समूह बोला धावा

अल अकसा हिंसा के बाद इजरायल पर रॉकेट हमले हो रहे हैं। इजरायल पर लेबनॉन की जमीन से हमास के ग्रुप रॉकेट दाग रहा है। लेबऩन फिलिस्तीन, सीरिया और ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी जारी कर दी है। इजरायल ने गाजा और लेबनॉन के उस इलाके पर एयर स्ट्राइक भी की  है जहां से हमास टेरर ग्रुप इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है। अरब का संकट अब बड़ा होता जा रहा है। आशंका है कि अल अक्सा हिंसा के बाद युद्ध कभी भी छिड़ सकता है। युद्ध छिड़ा तो ईरान के समर्थन में रूस और इजरायल के समर्थन में अमेरिका उतर सकता है।

इसे भी पढ़ें: यरुशलम में यलगार, अल अक्सा पर प्रहार, रमजान के महीने में क्यों बढ़ जाता है इजरायल-फिलिस्तीन का विवाद?

ईरान ने गाजा पट्टी और लेबनान में हाल ही में इजरायल के हमलों की निंदा की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल के "आक्रामक कार्यों" के लिए "निवारक" प्रतिक्रिया का आग्रह किया। यहूदी फसह और रमजान के मुस्लिम पवित्र महीने के दौरान इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव बढ़ गया है, जिससे आने वाले दिनों में और बढ़ने की चिंता बढ़ गई है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि लेबनान पर हमले देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है।

प्रमुख खबरें

यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के खिलाफ तमिलनाडु में 2 और एफआईआर दर्ज, महिला पुलिस अफसर पर विवादित कॉमेंट के बाद हुई थी गिरफ्तारी

SRH vs LSG मैच बारिश में धुलने से इस टीम को होगा बड़ा नुकसान, IPL 2024 से हो जाएगी बाहर

Watch Promo Video | SS Rajamouli ने Baahubali: Crown of Blood एनीमेशन सीरीज का अनावरण किया

SSC मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आई ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया, सत्य की जीत हुई और मन को शांति मिली