गाजा में बचे चार बंधकों में से एक का शव लौटाया गया: इजराइल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2025

 इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा युद्ध के दौरान 7 अक्टूबर, 2023 को अपहृत किए गए शेष चार बंधकों में से एक का शव चरमपंथियों ने उन्हें सौंप दिया है। इज़राइल ने मेनी गोदार्ड के शव के रूप में इसकी पहचान की। उन्हें दक्षिण इज़राइल के किबुत्ज़ बेएरी से अगवा किया गया था, जबकि उनकी पत्नी आयेलेट उसी हमले में मारी गई थी।

हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सशस्त्र प्रभागों ने कहा कि गोदार्ड का शव दक्षिण गाजा में मिला। दस अक्टूबर को इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू होने के बाद अब तक 25 बंधकों के शव इज़राइल को लौटाए जा चुके हैं।

गाजा में अब भी तीन बंधक बचे हैं जिन्हें सुरक्षित वापस लाना बाकी है। किबुत्ज़ बेएरी के अनुसार, गोदार्ड पेशे से फुटबॉलर थे और उन्होंने इज़राइली सेना में 1973 के पश्चिम एशिया युद्ध में सेवा दी थी। किबुत्ज़ में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया, जिसमें प्रिंटिंग प्रेस का कार्य भी शामिल है।

युद्धविराम समझौते के तहत, हर बंधक के शव के बदले में इज़राइल 15 फलस्तीनी शवों को लौटाता रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 315 शव प्राप्त हो चुके हैं।

हमास ने कहा है कि गाजा में व्यापक तबाही के कारण शवों की वापसी जटिल है, जबकि इज़राइल ने कुछ मामलों में कहा कि लौटाए गए शव बंधकों के नहीं थे। युद्धविराम का पहला चरण पूरा होने के करीब है, जिसमें बचे तीन बंधकों की वापसी शामिल है।

अगले चरण में अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल की तैनाती, टेक्नोक्रेटिक फलस्तीनी सरकार का गठन और हमास से हथियार अलग करना शामिल है। यह नाजुक समझौता उस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास है, जो हमास के दक्षिण इज़राइल पर हमले के बाद शुरू हुआ था।

हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 बंदी बनाए गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़राइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में अब तक 69,100 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | Ajit Pawar के बाद NCP का क्या होगा? सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने की मांग और मर्जर की सुगबुगाहट

Tripura में नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रहार! सुरक्षा बलों ने नष्ट की 27 करोड़ की अवैध गांजे की खेती, 65 एकड़ जंगल कराया मुक्त

Maharashtra | मेयर चुनाव से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा, नकाबपोशों ने किया कांग्रेस पार्षदों को अगवा करने का प्रयास, एक गिरफ्तार

Shukra Pradosh Vrat 2026: सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएगा Shukra Pradosh Vrat, इस Puja Vidhi से करें भगवान शिव को प्रसन्न