इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2025

इजराइली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को शुक्रवार तड़के मंजूरी दे दी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था जिसमें करीब 1,200 लोगों की हत्या की गई थी और कई लोगों को बंधक बनाया गया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा के खिलाफ अपना सैन्य अभियान चलाया जो 22 महीने से जारी है।

इसी अभियान के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि देश के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को शुक्रवार तड़के मंजूरी दे दी।

गाजा में सैन्य अभियानों का विस्तार करने से अनगिनत फलस्तीनियों और लगभग 20 बचे हुए इजराइली बंधकों की जान जोखिम में पड़ जाएगी। साथ ही इजराइल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी अलग-थलग पड़ सकता है। गाजा के लगभग तीन-चौथाई हिस्से पर इजराइल का पहले से ही नियंत्रण है।

प्रमुख खबरें

2019 रामलिंगम हत्याकांड, एनआईए ने 5 आरोपियों में से 2 को किया गिरफ्तार

Tejas Mk1A में देरी जारी, वायुसेना को पहली डिलीवरी 2026 तक मिलेगी

अमेरिकी संसद अचानक ऐसे घुसे मोदी-पुतिन, हिल गई दुनिया

Vanakkam Poorvottar: Arunachal Pradesh में अवैध मस्जिदें हटाने और घुसपैठियों को खदेड़ने की मांग को लेकर 12 घंटे का बंद