इज़राइल ने फलस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019

यरुशलम। इज़राइली पुलिस यरुशलम मामलों के फलस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इज़राइली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसेनफिल्ड ने रविवार को बताया कि ‘यरुशलम में (संदिग्ध) गतिविधियों’ को लेकर अल-हदामी को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। चिली के राष्ट्रपति के साथ यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद जाने को लेकर संभवत: उन्हें हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें: टैंकरों पर ईरानी हमले के दावे को पुख्ता करने के लिए अमेरिका ने जारी की तस्वीरें

 

फलस्तीनी मंत्री मंगलवार को चिली के राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा के साथ अल-हदामी अल-अक्सा गए थे। इज़राइल इससे बहुत नाराज है और उसका कहना है कि यह राष्ट्र प्रमुख की यात्राओं को लेकर चिली के साथ किए गए करार का उल्लंघन है। वेर्स्टन वॉल पर स्थित अल-अक्सा को यहूदी टेम्पल माउंट के रूप में जानते हैं। यह इज़राइल-फलस्तीन के बीच विवाद का सबसे संवेदनशील मुद्दा है।

चिली ने बाद में कहा कि पिनेरा की यात्रा निजी थी और अल-हदामी की मौजूदगी आधिकारिक प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है।

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार