दक्षिणी लेबनान में इजराइल के ड्रोन हमले में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2025

दक्षिणी लेबनान में रविवार को इजराइल के ड्रोन हमले में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी ने कहा कि मारे गए लोगों में से चार, जिनमें तीन बच्चे और उनके पिता शामिल हैं, अमेरिकी नागरिक थे।

उन्होंने बताया कि हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए। बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका। नवंबर में उग्रवादी संगठन हिज्बुल्ला के साथ इजराइल की महीनों से जारी लड़ाई को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों के संघर्ष-विराम समझौते पर पहुंचने के बावजूद इजराइल लगभग रोजाना दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हमले करता रहा है।

अमेरिकी मध्यस्थता वाले संघर्ष-विराम समझौते के तहत, हिज्बुल्ला और इजराइल दोनों को दक्षिणी लेबनान से अपनी सेनाएं वापस बुलानी थीं और एक-दूसरे के खिलाफ हमले रोकने थे।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद