यरुशलम की ओल्ड सिटी में इजराइली बलों पर चाकूओं से हमला: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2018

यरुशलम। यरुशलम की ओल्ड सिटी में एक हमलावर ने बृहस्पतिवार को सीमा पर तैनात दो इजराइली पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

यह भी पढ़ें- किम जोंग उन के इस महीने सियोल आने की संभावना नहीं : अधिकारी

 

हमला यरुशलम के लोकप्रिय स्थान पर हुआ है। घटना इजराइल-फिलस्तीनी संघर्ष में हिंसा में बढ़ोतरी की आशंका के दौरान हुई है। गोलीबारी कर हमला करने के आरोपी दो फिलस्तीनियों को वेस्ट बैंक में अलग-अलग घटनाओं में मार गिराया गया।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए नहीं दी जाए IMF से मदद

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह में यरुशलम में गोली लगने के कारण घायल हुये दोनों पुलिस अधिकारी खतरे से बाहर हैं। प्रवक्ता ने हमलावरों की पहचान का कोई ब्यौरा मुहैया नहीं कराया है। यरुशलम का ओल्ड सिटी फिलस्तीन और इज़राइल को अलग करता है लेकिन इस पर इजराइलियों का नियंत्रण है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis