खुद की कब्र खोदने को मजबूर इजरायली बंधक, परिवार ने सरकार से बचाने की अपील की

By एकता | Aug 03, 2025

गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिक एव्यातार डेविड के परिवार ने हमास पर 'प्रचार अभियान' के तहत जानबूझकर उन्हें भूखा रखने का गंभीर आरोप लगाया है। यह बयान हमास द्वारा जारी किए गए एक वीडियो के बाद आया है, जिसमें एक कंक्रीट की सुरंग में 24 वर्षीय एव्यातार को बहुत कमजोर हालत में दिखाया गया है।


दिल दहला देने वाला वीडियो

वीडियो में, एव्यातार डेविड कह रहे हैं, 'मैंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है... मुझे पीने का पानी भी मुश्किल से मिल रहा है।' वह कैमरे के सामने अपनी ही कब्र खोदते हुए भी दिख रहे हैं। उनके परिवार ने इस कृत्य को 'जानबूझकर और निंदनीय' बताया और कहा कि वे 'अपने प्यारे बेटे को एक जीवित कंकाल की तरह' देख रहे हैं। परिवार ने इजरायली सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 'एव्यातार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास' करने की अपील की है।



इसे भी पढ़ें: शक्तिशाली भूकंप के बाद रूस का ज्वालामुखी फटा, 450 साल बाद हुआ विस्फोट


गाजा में भुखमरी और मानवीय संकट

इस बीच, गाजा में मानवीय संकट लगातार गहरा रहा है। हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र में कुपोषण से एक बच्चे समेत सात और लोगों की मौत हो गई। युद्ध शुरू होने के बाद से कुपोषण से मरने वालों की कुल संख्या 169 हो गई है, जिनमें 93 बच्चे शामिल हैं।


गाजा में एक सहायता वितरण केंद्र के पास हुए इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए और 36 घायल हुए। हालांकि, आईडीएफ ने कहा कि उसने 'चेतावनी गोलियां' चलाई थीं, लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। सहायता एजेंसियों ने इजराइल पर गाजा को अकाल की ओर धकेलने के लिए भोजन को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, जिसे इजराइल ने खारिज कर दिया है। इजराइल का कहना है कि वहां 'कोई भुखमरी नहीं है' और वह सहायता आपूर्ति पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा रहा है।


इजराइल ने दावा किया कि उसने संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, मिस्र, फ्रांस और जर्मनी के सहयोग से दक्षिणी और उत्तरी गाजा के निवासियों के लिए भोजन से भरे 90 सहायता पैकेट हवाई मार्ग से गिराए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: NS-34 Mission । आगरा के Arvinder Bahal 80 साल की उम्र में अंतरिक्ष में उड़ान भरकर रचेंगे इतिहास


बंधकों की स्थिति

7 अक्टूबर 2023 के हमले में हमास ने 251 लोगों को बंधक बनाया था। इजराइल का कहना है कि एव्यातार डेविड उन 49 बंधकों में से हैं, जो अभी भी गाजा में कैद हैं, जिनमें से 27 के मारे जाने की आशंका है। शनिवार को हजारों लोग उनकी रिहाई के समर्थन में तेल अवीव में प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए। इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने एव्यातार डेविड और एक अन्य बंधक, रोम ब्रास्लावस्की, के परिवारों से बात की है। अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने भी बंधकों के परिवारों से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त