रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इजराइली सेना की बड़ी कार्रवाई, फलस्तीन में हमलावरों के मकान किए ध्वस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2022

यरुशलम। इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले साल वेस्ट बैंक में जानलेवा हमले करने के दो फलस्तीनी आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए हैं। सेना ने बताया कि वेस्ट बैंक में मोहम्मद जरादत और जित जरादत के आवास सोमवार को ध्वस्त कर दिए गए। इन लोगों पर होमेश की चौकी के समीप एक कार में गोलीबारी करने का आरोप हैं जिसमें एक यहूदी छात्र मारा गया था और दो अन्य घायल हो गए थे। सेना ने बताया कि मकान ध्वस्त किए जाने के दौरान सशस्त्र फलस्तीनियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाई और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। 

इसे भी पढ़ें: सीरिया: दमिश्क के पास इजराइली ने की एयर स्ट्राइक, दो आम नागरिकों की मौत 

सेना ने यह भी बताया कि दर्जनों फलस्तीनियों ने सैनिकों पर पत्थर, बम और हथगोले फेंके और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की। अभी किसी के हताहत होने की खबरें नहीं है। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि मकान ढहने से भविष्य में होने वाले हमलों को रोका जा सकेगा जबकि मानवाधिकार समूहों ने इसे सामूहिक सजा देने का तरीका बताया। इस कार्रवाई से कुछ घंटों पहले एक फलस्तीनी ने यरुशलम की ओल्ड सिटी में दो पुलिस अधिकारियों को चाकू घोंप दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी।

प्रमुख खबरें

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है