पहले सौर मिशन ‘आदित्य-एल1’ के प्रक्षेपण की तैयारी में इसरो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2017

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) देश के पहले सौर मिशन ‘आदित्य-एल1’ के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है जिसका मकसद सूर्य का अध्ययन करना है। लोकसभा में डा. ए संपथ के प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘इसरो पहले सौर मिशन आदित्चय-एल1 को प्रक्षेपण की योजना बना रहा है।

आदित्य-एल1 का मकसद ‘सन-अर्थ लैग्रैनियन प्वाइंट 1’ (एल 1) की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है।’’ उन्होंने कहा कि ‘आदित्य-एल 1’ पूरी तरह से स्वदेश प्रयास का परिणाम है जिसमें राष्ट्रीय संस्थाओं की भागीदारी है।

 

प्रमुख खबरें

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?

जेल का खेल खेल रहे PM, केजरीवाल बोले- कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना...