ISRO ने 'बाहुबली' से लॉन्च किया सबसे वजनी संचार उपग्रह CMS-03, नौसेना को मिलेगी अजेय शक्ति

By एकता | Nov 02, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने रविवार को इतिहास रचते हुए देश के सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। 4,410 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट भारत की धरती से भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (GTO) में भेजा गया अब तक का सबसे भारी उपग्रह है।


'बाहुबली' रॉकेट का कमाल

इस सैटेलाइट को 43.5 मीटर ऊंचे LVM3-M5 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया। LVM3-M5 रॉकेट को उसकी भारी भारोत्तोलन क्षमता के कारण 'बाहुबली' भी कहा जाता है।


इसे भी पढ़ें: बिहार में 'जंगल राज' नहीं लौटने देंगे, NDA 'पांडवों' की तरह लड़ेगा: अमित शाह की हुंकार


ISRO का दावा

इसरो ने बताया कि LVM-3 (प्रक्षेपण यान मार्क-3) उनका नया भारी-भरकम लॉन्च व्हीकल है, जिसे 4,000 किलोग्राम तक के अंतरिक्ष यान को GTO में स्थापित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: नवादा में PM मोदी का राहुल पर तीखा वार: 'पदयात्रा ने युवराज को ही पैदल कर दिया'


नौसेना को मिलेगी मजबूती

CMS-03 को नौसेना की अब तक की सबसे उन्नत सैटेलाइट माना जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग से भारतीय नौसेना की निगरानी क्षमता और मजबूत होगी। यह उपग्रह अंतरिक्ष से संचार और समुद्री इलाकों की निगरानी को और भी बेहतर बना देगा।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत