वोडाफोन के CEO विटोरियो कोलाओ ने कहा, पद छोड़ना एक मुश्किल फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2018

लंदन। वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटोरियो कोलाओ ने कहा कि वह सितंबर तक पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि करीब एक दशक तक जिम्मेदारी संभालने के बाद यह एक मुश्किल फैसला है। कोलाओ को जुलाई, 2008 में ब्रिटेन के समूह का सीईओ नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति भारत में वोडाफोन ब्रांड को पेश किए जाने के करीब एक साल बाद हुई थी।

वह भारतीय कारोबार पर भी नजदीकी से नजर रखते रहे हैं। कोलाओ ने कहा, ‘मैं सीईओ का पद छोड़ रहा हूं। किसी ऐसी कंपनी के सीईओ पद को छोड़ना उस स्थिति में काफी कठिन फैसला हो जाता है जबकि आप उससे दस साल से जुड़े हों’ वोडाफोन ने बयान में कहा कि एक अक्तूबर, 2018 से समूह के मुख्य वित्त अधिकारी निक रीड कोलाओ का स्थान लेंगे।

प्रमुख खबरें

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान