अड़ियल रुख अपनाना अन्याय के प्रति झुक जाने से बेहतर: शशि थरूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2025

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने परोक्ष रूप से अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट पर उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा है कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में थोड़ा अड़ियल रुख अपना रहा है।

थरूर ने कहा कि अड़ियल रवैया अपनाना, अन्याय के प्रति विनम्र या सहमत होने से कहीं बेहतर है। अक्तूबर के अंत तक सभी शुल्क और व्यापार समझौतों को पूरा करने के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए बेसेंट ने कहा था कि वह (भारत) आकांक्षापूर्ण है।

बेसेंट ने मंगलवार को ‘फॉक्स बिजनेस’ के साथ बातचीत में कहा था, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। बड़े व्यापार समझौते जो नहीं हुए हैं या जिन पर सहमति नहीं बनी है-उस सिलसिले में स्विट्जरलैंड अब भी बचा हुआ है, भारत थोड़ा अड़ियल रुख अपना रहा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर और उनके वकीलों की टीम इन सब पर दस्तावेज तैयार करने में व्यस्त है।’’

थरूर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने सुना है कि कुछ लोग भारत पर अड़ियल होने का आरोप लगा रहे हैं। मैं कहता हूं कि अन्याय के प्रति विनम्र या मौन रहने से बेहतर है कि अड़ियल बना जाए।’’

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल ही रही थी कि ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगा दिया, जिसमें रूसी तेल की खरीद को लेकर लागू 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। भारत ने इसे अनुचित एवं अतार्किक बताया है।

प्रमुख खबरें

Indonesia: राजधानी जकार्ता में कार्यालय भवन में आग लगने से कम से कम 22 लोगों की मौत

Israel पर अधिक दबाव बनाए बिना गाजा युद्ध-विराम का अगला चरण असंभव होगा: Hamas

International Court ने सूडानी मिलिशिया नेता को 20 साल की सजा सुनाई

जुनून और जोश के बिना खिलाड़ी के तौर पर आगे नहीं बढ़ सकते Sachin Tendulkar