आयकर अधिकारियों ने शशिकला से जेल में दो दिन तक पूछताछ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

बेंगलुरु। तमिलनाडु के आयकर अधिकारियों ने जेल में बंद अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता वीके शशिकला से कर से जुड़े एक मामले में पूछताछ पूरी कर ली है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद फरवरी से परापन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। जेल अधीक्षक सोमशेखर ने कहा, "तमिलनाडु के आयकर विभाग के अधिकारिय‍ों ने शशिकला से जेल में दो दिन चली पूछताछ पूरी कर ली है।" 

इसे भी पढ़ें- अन्नाद्रमुक नेता शशिकला के पति नटराजन का 74 साल की उम्र में निधन

 

उन्होंने कहा कि करीब सात आयकर अधिकारियों ने शशिकला से दो दिन तक पूछताछ की। अधिकारी गुरुवार सुबह जेल पहुंचे और शशिकला से शुक्रवार देर शाम तक पूछताछ की। जेल अधीक्षक को सात दिसंबर को तमिलनाडु के आयकर अधिकारियों की ओर से शशिकला से पूछताछ के लिये पत्र मिला था। अधिकारियों ने पिछले साल शशिकला और उनके करीबियों के ठिकानों पर कर चोरी के संदेह में कई शहरों में छापेमारी की थी, जिनमें चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल हैं।

 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut