चीन, रूस, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है: डोनाल्ड ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार करार की उम्मीद जताते हुए कहा है कि रूस, चीन, जापान और भारत जैसे देशों के साथ संबंध रखना अच्छा है। ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन के साथ हमारी अच्छे तरीके से बात हो रही है। शुल्क की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘(चीन के) राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हमारा खास संबंध है क्योंकि रूस, चीन, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है और मेरा तकरीबन हर किसी के साथ रिश्ता है। यह बुरी नहीं अच्छी चीज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारा करार हो जाएगा।’’ 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 

पिछले सप्ताह अमेरिकी अधिकारी बीजिंग में बातचीत के लिए गए थे। चीन के अधिकारियों ने कहा है कि अगले दौर की वार्ता 30 और 31 जनवरी को वाशिंगटन में होगी। ट्रंप और चीन के नेता शी चिनफिंग के बीच एक दिसंबर को बढ़ते गतिरोध को तीन महीने तक रोकने पर सहमति बनी थी। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि हम कुछ ऐसी चीजें कर रहे हैं जो मेरे राष्ट्रपति बनने से पहले करना संभव नहीं था।’’ 

प्रमुख खबरें

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना