मैरीकाम के लिये इतना आसान नहीं होगा: सांटियागो निएवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा का मानना है कि एम सी मैरीकाम के लिये यहां होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीतना इतना आसान नहीं होगा। निएवा ने  कहा, ‘‘हर किसी को मैरीकाम के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है लेकिन यह आसान नहीं होगा। उसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी वह स्वर्ण पदक जीत सकती है।’’ उन्होंने कहा कि मैरीकाम को दबाव से निपटना होगा। 

 

निएवा ने कहा, ‘‘हर कोई उसे जानता है। उस पर थोड़ा दबाव है लेकिन वह पहले भी इससे निपट चुकी है और हमें पूरा भरोसा है कि वह फिर से ऐसा कर सकती है।’’ पदक की संभावनाओं के बारे में कहा, ‘‘मुझे कम से कम तीन पदकों की उम्मीद है, जिसमें एक स्वर्ण भी हो सकता है। अगर हम ऐसा नहीं कर पाये तो ठीक नहीं होगा। तीन पदकों से ज्यादा बोनस होगा।’’ निएवा ने कहा, ‘‘लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), मनीषा (54 किग्रा) ट्रेनिंग में प्रभावित कर रही हैं लेकिन टूर्नामेंट की बाउट पूरी तरह से अलग होती हैं। यह उनकी पहली विश्व चैम्पियनशिप है, उन्हें इसका अनुभव नहीं है लेकिन ये अच्छी मुक्केबाज हैं।’’

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut