'विश्वगालीगुरू का एकमात्र सम्मान आपको प्रदान करना अनुचित नहीं होगा', PM Modi पर कांग्रेस का तंज

By अंकित सिंह | May 28, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आश्वस्त हैं कि उन्हें उन्हें गाली देने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 24 वर्षों से उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है और अब वह 'गाली-प्रूफ' बन गए हैं। अब इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ख़ुद को गाली प्रूफ घोषित करके निवर्तमान प्रधान मंत्री ने आज अपने आप को एक और नयी उपाधि दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: RJD सुप्रीमो लालू यादव का दावा, नरेंद्र मोदी की विदाई तय, इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरा लहर है


कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरों को लगातार निर्लज्जता से गाली देने वाले और बेवजह और बेपरवाह हो कर खुलेआम बदनाम करने वाले निवर्तमान प्रधान मंत्री अब 56-इंच की छाती ठोंक कर एलान कर रहे हैं कि वह ‘गाली प्रूफ’ हो गये हैं। रमेश ने कहा कि काश उनके भाषण भी उतने ही गाली-प्रूफ होते जितने वह ख़ुद अपने आप को बता रहे है। भाषा के स्तर को गिराने का उन्होंने इस देश में एक नया शर्मनाक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि विश्वगालीगुरू का एकमात्र सम्मान आपको प्रदान करना अनुचित नहीं होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: क्या बंगाल में कमाल करेगी BJP, PM Modi क्यों कर रहे एकतरफा लड़ाई का दावा?


जयराम रमेश ने कहा कि आने वाली पीढ़ियाँ याद करेंगी एक ऐसे प्रधान मंत्री को जिनके जैसी भाषा का प्रयोग करने से बच्चों को रोका जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब बच्चों को कहा जाएगा – बच्चों, कुछ भी करना पर मोदी जी जैसी भाषा का इस्तेमाल मत करना। पीएम मोदी एएनआई से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ''इतना हताश है कि गाली-गलौज करना विपक्ष का स्वभाव बन गया है।'' उन्होंने कहा कि जहां तक ​​मोदी की बात है तो पिछले 24 साल से लगातार गालियां खाने के बाद मैं 'गाली प्रूफ' बन गया हूं। मुझे 'मौत का सौदागर' और 'गंदी नाली का कीड़ा' किसने कहा?

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री