Italian Open: Djokovic ने टूर्नामेंट में दिमित्रोव को हराया, स्वियातेक भी जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2023

रोम। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने दूसरा सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ग्रिगोर दिमित्रोव को 6 . 3, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस के चौथे दौर में प्रवेश किया। लाल बजर पर पिछले दो टूर्नामेंटों में जोकोविच जल्दी बाहर हो गए जिसके मायने हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद वह एक बार फिर नंबर एक रैंकिंग कार्लोस अलकाराज को गंवा देंगे। जोकोविच का सामना अब 13वीं वरीयता प्राप्त कैमरन नॉरी से होगा जिसने मार्टोन फुस्कोविक्स को 6 . 2, 7 . 6 से हराया।

इसे भी पढ़ें: भारत Sudirman Cup के पहले मुकाबले में चीनी ताइपे से 1-4 से हारा

इससे पहले दो बार की चैम्पियन इगा स्वियातेक ने लेसिया सुरेंको को 6 . 2, 6 . 0 से हराया। पिछले मैच में उन्होंने अनास्तासिया पी को 6 . 0, 6 . 0 से मात दी थी। अब उनका सामना 21वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच से होगा जिसने 16वीं वरीयता प्राप्त लियुडमिला सैमसोनोवा को 2 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराया। फ्रेंच ओपन 2022 उपविजेता कोको गॉ को 27वीं वरीयता प्राप्त मैरी बूजकोवा ने 4 . 6, 6 . 2, 6 . 2 से मात दी।वहीं मार्केटा वोंड्रूासोवा ने नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को 7 . 5, 6 . 3 से हराया।

प्रमुख खबरें

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद