इटली का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन प्रवासी भारतीय की मौत के मामले में अभियोजन पक्ष में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

इटली के सबसे बड़े श्रमिक संगठन ने मंगलवार को कहा कि वह प्रवासी भारतीय श्रमिक की हत्या के मामले में खेत मालिक के खिलाफ अभियोजन पक्ष में शामिल हो रहा है।

लैटिना प्रांत में 17 जून 2024 को प्रवासी भारतीय सतनाम सिंह (31) का हाथ एक कृषि उपकरण से कट गया था और ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई थी। लैटिना रोम के दक्षिण में एक कृषि प्रधान प्रांत है।

आरोप हैं कि खेत के मालिक एंटोनेलो लोवेटो (39) ने हाथ कटने के बाद सिंह को खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़ दिया था और एम्बुलेंस भी नहीं बुलाई। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई शुरू हुई जिसमें लोवेटो ने कहा कि जब उसने सिंह को खून से लथपथ हालत में देखा तो वह घबरा गया था।

समाचार एजेंसी ‘एएनएसए’ ने अपनी खबर में बताया कि आरोपी ने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता था कि वह मर जाए।’’ अदालत के बाहर श्रमिक संगठन के सदस्यों ने इटली के कृषि क्षेत्र में शोषण करने वाले माहौल और कम वेतन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन ‘सीजीआईएल’ के महासचिव मौरिजियो लैंडिनी ने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। कम वेतन में और अमानवीय परिस्थितियों में काम कराने की संस्कृति को बदलने की जरूरत है। ’’

समाचार समिति ‘लाप्रेस’ ने लैंडिनी के हवाले से कहा कि ‘सीजीआईएल’ शिकायतकर्ता के रूप में अभियोजन पक्ष में शामिल हो रही है। मुकदमे की अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई यहां तक..., CM Yogi के दो नमूने वाले कटाक्ष पर अखिलेश यादव का पलटवार

UGC NET Exam 2025 : जल्द जारी होंगे दिसंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

स्मृति मंधाना ने रचा नया इतिहास, महिला T20 में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं

Pawan Singh जाएंगे राज्यसभा? नितिन नवीन के लिए ये है BJP का प्लान