ओलंपिक में गोल्ड मेडल किया शेयर! इटली और कतार के दोनों खिलाड़ी बने पुरुष हाई जंप चैंपियन

By निधि अविनाश | Aug 01, 2021

तोक्यो। इटली के लेमंट मार्सेल जैकब्स ने रविवार को यहां 9.8 सेकेंड के समय से ओलंपिक में पुरूषों की 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता। इटली ने पहली बार फर्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक हासिल किया।जैकब्स ने अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पीछे छोड़ा। संन्यास ले चुके उसेन बोल्ट ने पिछले 13 साल से इस स्पर्धा में दबदबा बनाया हुआ था। बता दें कि ओलंपिक का यह क्षण यादगार रहने वाला है क्योंकि इस रेस में जीत के लिए कोई भी प्रबल दावेदार नहीं था लेकिन इटली के मार्सेल जैकब्स ने फिर भी पहला स्थान जीतकर मैदान में हैरान कर दिया। बता दें कि मार्सेल जैकब्स ने अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता। जानकारी के लिए बता दें कि उसेन बोल्ट के बाद ऐसा करतब दिखाने वाले इटली के जैकब्स है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय तीरंदाजी टीम एक बार फिर ओलंपिक से खाली हाथ लौटी, योजना की कमी का दिखा असर

यादगार रहने वाला पल

इटली के मार्सेल जैकब्स के लिए यह खेल इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि उनकी जीत के कुछ मिनट पहले ही उनके देश के जिनयामार्को टाम्बेरी और कतर के ऊंची कूद के एथलीट मुताज एस्सा बारशिम एक समान कूद से बराबरी पर थे। इस कारण दोनों को गोल्ड मेडल शेयर करना पड़ा। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress