आम लोगों की मौत की जांच कराएगी जम्मू कश्मीर सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आम लोगों की मौत की ‘‘विस्तृत जांच’’ कराएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य के मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता जुल्फिकार अली ने कहा, ‘‘जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, सरकार आम लोगों की मौत की विस्तृत जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।’’

 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘हम किसी दोषी को नहीं बख्शेंगे और जिम्मेदारी तय करके कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ पुंछ जिले में सोमवार को कई सभाओं को संबोधित करते हुए जुल्फिकार ने प्रदर्शनों के दौरान आम लोगों के मारे जाने को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और कहा कि कोई भी सरकार आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल जिंदगियां खोना नहीं चाहता और हर कोई आम लोगों के मारे जाने की निंदा करता है।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए सभी कदम उठा रही है। जुल्फिकार ने युवाओं को उपयोगी उद्देश्यों में लगाने की जरूरत पर जोर दिया ताकि उन्हें ‘‘शांति एवं विकास विरोधी बलों द्वारा उत्पीडन’’ से बचाया जा सके। कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के संदर्भ में उन्होंने सभी पक्षों विशेषकर राज्य के युवाओं को भरोसे में लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन कर रहे युवा हमारे अपने बच्चे हैं और उन्हें सुनने की जरूरत है।’’

 

मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों को अपनी आवाज उठाने और प्रतिष्ठान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने का मौका दिया जाता है। वरिष्ठ पीडीपी नेता ने कहा कि प्रशासन को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए। अभिभावकों से अपने बच्चों पर ‘‘करीबी नजर’’ रखने के लिए कहते हुए मंत्री ने कहा कि इन युवाओं को विकास संबंधी क्रियाकलापों में शामिल करने और उन्हें शांति का उपदेशक बनाने की जरूरत है।

 

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई