सीएसके के कप्तान के तौर पर Dhoni को 200वें मैच में जीत का तोहफा देना चाहेंगे: Jadeja

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2023

अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को  यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में  वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलायेंगे।    चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को यहां के चेपॉक मैदान में आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिंडेगी। चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा। जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे क्या कहना चाहिए। वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे। धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे।’’ राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं। सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है। जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी। उसका भविष्य शानदार है। वह बेहतर और बेहतर हो रहा है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!