जगन ने आंध्र सरकार से बारिश प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश की राजग सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की।

कडप्पा जिले के थातिरेड्डीपल्ली गांव में क्षतिग्रस्त केले की फसल का निरीक्षण करने के बाद रेड्डी ने कहा कि किसान संकट में हैं। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गठबंधन सरकार को उन किसानों की कोई चिंता नहीं है, जिन्होंने तूफान और बेमौसम बारिश के कारण अपनी खड़ी फसलें खो दी हैं।’’

विपक्षी नेता ने तत्काल मुआवजा और राहत की मांग करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती वाईएससीआरपी सरकार ने 25 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की थी, लेकिन वर्तमान सरकार इसे चालू करने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि 500 ​​टन भंडारण क्षमता वाली यह सुविधा किसानों की उपज खरीदने के लिए है। रेड्डी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मुफ्त फसल बीमा किसानों का अधिकार था लेकिन तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने इसे खत्म कर दिया।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा