पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के तौर पर जगदीप धनखड़ ने ली शपथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2019

कोलकाता। राजस्थान के झुंझुनूं से सांसद रह चुके जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में यहां राजभवन में शपथ ली। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। बनर्जी ने शपथग्रहण समारोह के बाद नए राज्यपाएल का स्वागत करते हुये उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।

इसे भी पढ़ें: WB के नए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को बताया मेहनती

नए राज्यपाल, उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात वकील भी रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय और विश्व-भारती विश्वविद्यालय के कुलपतियों से भी मुलाकात की। धनखड़ ने केशरीनाथ त्रिपाठी का स्थान लिया है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray