Jai Bharat Maruti दो नए संयंत्र स्थापित करने के लिए करेगी 350 करोड़ रुपये का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2023

जय भारत मारुति ने बृहस्पतिवार को कहा है कि वह हरियाणा और गुजरात में अपनी प्रमुख ग्राहक मारुति सुजुकी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों क्षेत्रों में दो विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी इसके तहत चरणबद्ध तरीके से 300 से 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, “ये संयंत्र हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा और गुजरात में एसएमजी सप्लायर्स पार्क में स्थापित किए जाएंगे।” जय भारत मारुति ने कहा, सोनीपत में नए संयंत्र से क्षमता बढ़ेगी, जिससे आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए विनिर्माण संयंत्र की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। यह विनिर्माण संयंत्र वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू हो जाएगा।

जय भारत मारुति ने कहा, “कंपनी वाहन तैयार करने के लिए पुर्जों की आपूर्ति के लिए गुजरात में नई इकाई में वाहन तैयार करने का संयंत्र भी स्थापित करेगी।” यह जेबीएम समूह और मारुति सुजुकी की संयुक्त उपक्रम है। जय भारत मारुति लिमिटेड 2.6 अरब डॉलर के जेबीएम समूह की प्रमुख कंपनी है। कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के लिए वाहनों के कलपुर्जे बनाती है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित

ईसाई समुदाय से पीएम मोदी का निरंतर जुड़ाव, क्रिसमस प्रार्थना में शामिल होकर दिया एकता का संदेश

Tulsi Pujan Diwas: एक बार तुलसी जी भगवान विष्णु से दूर चली गईं, तो कैसे श्रीहरि ने उन्हें मनाया

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!