डीटीसी बसों का किराया घटाने संबंधी मुद्दे पर LG से मिले जैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2017

डीटीसी और क्लस्टर बसों का किराया 75 प्रतिशत तक घटाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव की फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लौटा दी है जिससे दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्दर जैन को बैजल से मिलने जाना पड़ा। इस बैठक में समझा जाता है कि जैन ने उपराज्यपाल को इस बात से अवगत कराया होगा कि उनकी सरकार ने बस के किरायों में इतनी बड़ी कटौती करने का प्रस्ताव क्यों किया। आप सरकार का यह पहला प्रस्ताव है जिस पर नए उपराज्यपाल द्वारा आपत्ति की गई और पुनर्विचार के लिए उसे आप सरकार के पास वापस भेज दिया गया।

 

पिछले महीने केजरीवाल सरकार ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराए घटाने की घोषणा की थी। हाल ही में इस संबंध में फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजी गई थी। एक अधिकारी ने कहा, ''वित्त विभाग द्वारा इस पर कुछ आपत्ति किए जाने के बाद उपराज्यपाल ने यह फाइल सरकार के पास वापस भेजते हुए इस पर पुनर्विचार करने को कहा।’’

 

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत