जैन मुनि तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2018

पिछले कुछ दिनों से जैन मुनि तरुण सागर बीमार चल रहे थे जैन मुनि तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के शाहदरा के कृष्णनगर में शनिवार सुबह 3.18 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मुनि तरुण जी का इलाज चल रहा था। तरुण मुनि जी पीलिया से पीडि़त थे। डाक्टरों ने अनुसार उन पर दवाओं का असर होना बंद हो गया था। देशभर से श्रद्धालु उनके प्रवास स्थल पर जुटने लगे हैं। गौरतलब है कि उनके अनुयायियों की संख्या देश-विदेश में काफी ज्यादा है। तरुण सागर जी महाराज इस समय दिल्ली में चातुर्मास स्थल पर थे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन धर्मगुरू तरुण सागर महाराज के निधन पर शनिवार को शोक जताते हुए समाज में उनके योगदान का उल्लेख किया। मोदी ने ट्वीट किया, “मुनि तरूण सागर जी महाराज के असमय निधन से बेहद दुखी हूं। हम उनके समृद्ध आदर्शों, करुणा और समाज के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।” उन्होंने कहा कि जैन मुनि की नेक शिक्षा लोगों को प्रेरित करती रहेगी। मोदी ने कहा, “जैन समुदाय और उनके असंख्य अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला