जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का भंडाफोड़, कश्मीर में 3 गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पुलिस ने लाल चौक पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल जैश के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जैश सहयोगियों की पहचान नावेद उल लतीफ, शकील अहमद बंद और शमशाद मंजूर के रूप में की गई है। वे सभी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं और हाल ही में प्रताप पार्क (लाल चौक) में हुई ग्रेनेड फेंकने की घटना में शामिल थे।”

इसे भी पढ़ें: नगरोटा मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, एक जवान भी घायल

प्रवक्ता ने कहा कि तीनों आतंकी नेटवर्क बनाने और घाटी भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। अभी और गिरफ्तारियों और बरामदगी की उम्मीद है। शहर के लाल चौक इलाके में प्रताप पार्क के पास तैनात सीआरपीएफ जवान पर रविवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था जिसमें दो जवान और सात नागरिक घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir के नागरोटा में पुलिस पर फायरिंग करने वाले 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

प्रमुख खबरें

Cannes Film Festival: अदिति राव हैदरी, कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला ब्रांड प्रदर्शनी के लिए रेड कार्पेट पर उतरेंगी

Chamoli Travel: गर्मियों की छुट्टियों में जाएं चमोली 3 दिन की ट्रिप पर, इस तरह करें प्लान, आएगा मजा

Malwani Poisonous Liquor Case : चार दोषियों को 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा

रेसलर अमन सहरावत का छलका दर्द, कहा- एक और ट्रायल की चिंता करूं या ओलंपिक की तैयारी