तहव्वुर राणा और पाकिस्तान पर जयशंकर का बड़ा बयान, टेररिज्म इंडस्ट्री शुरू करोगे तो खुद भस्म हो जाओ

By अभिनय आकाश | Apr 09, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप आतंकवाद का उद्योग शुरू करेंगे तो आप उसमें समा जाएंगे। दिल्ली में राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में बोलते हुए जयशंकर ने बलूचिस्तान मुद्दे पर टिप्पणी की और कहा कि वहां लोग पीड़ित हैं, लेकिन अगर मैं कुछ भी कहूंगा तो उंगली उठाई जाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कई मौकों पर दावा किया है कि यह भारत है जो देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और बलूचिस्तान और दक्षिण एशियाई देशों को अस्थिर कर रहा है। बलूचिस्तान क्षेत्र में ट्रेन अपहरण की घटना सहित उसकी धरती पर कई हमले हुए हैं, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को बचाने के लिए पहुंचे भारत के मार्कोज कमांडो, बीच समुंदर में चलाया ऑपरेशन, दुनिया हैरान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। सीएनएन न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट 2025 में बात करते हुए उन्होंने कहा, तहव्वुर राणा के मुद्दे पर मैं कुछ भी नया नहीं कह सकता। जाहिर है, हम अमेरिकी कानूनी प्रक्रिया के फैसले का स्वागत करते हैं। राणा को अगले 24 या 48 घंटों में भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उसके पहुंचने पर उसे हिरासत में ले लेगी।

इसे भी पढ़ें: एक तो देश कंगाल, ऊपर से ट्रंप का टैरिफ वॉर, पाकिस्तान के शेयर बाजार का कारोबार ही स्थगित करना पड़ा, गिड़गिड़ाने लगे शहबाज

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के सुप्रीम कोर्ट ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत को प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश को संबोधित और न्यायालय को संदर्भित स्थगन के लिए आवेदन अस्वीकार किया जाता है। पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को अमेरिका में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए काम करने तथा मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार समूह को भौतिक सहायता प्रदान करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। इन हमलों में 174 से अधिक लोग मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी