जयशंकर ने अनीता आनंद को कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2025

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय मूल की कनाडाई सांसद अनीता आनंद को कनाडा की विदेश मंत्री बनाये जाने पर बुधवार को बधाई दी। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘कनाडा की विदेश मंत्री बनने पर अनीता आनंद को बधाई।’’ कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा घोषित नए मंत्रिमंडल में भारतीय-कनाडाई अनीता आनंद और मनिंदर सिद्धू को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं।

आनंद को मंगलवार को घोषित नए मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि सिद्धू को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया गया है। जयशंकर ने बुधवार को एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज ऑस्ट्रिया की विदेश मंत्री बी. एम. रीसिंगर के साथ बातचीत की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर हमने सहमति जतायी, साथ ही परमाणु ब्लैकमेल के सख्त विरोध पर भी सहमति जतायी। हमारे उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की।

प्रमुख खबरें

भारत के कुछ हिस्सों और... फाइनल डील से पहले EU के इस देश से ये क्या बोले जयशंकर

ठगों के जाल में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर! गजेंद्र चौहान के खाते से उड़े 98 हजार रुपये, पुलिस ने कराया रिकवर

भारतीय उच्चायुक्त को निकाल फेंकने की धमकी, सेना ने घेरा बांग्लादेश बॉर्डर

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण