Jaishankar ने स्वीडन के विदेश मंत्री के साथ बैठक की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2023

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को स्वीडन के अपने समकक्ष टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ यहां व्यापक चर्चा की। इस दौरान हिंद-प्रशांत, यूरोप की सामरिक स्थिति तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। जयशंकर यूरोपीय संघ (ईयू) हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच (ईआईपीएमएफ) की बैठक में हिस्सा लेने स्वीडन पहुंचे हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और स्वीडन के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने पर विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ यहां व्यापक चर्चा की। द्विपक्षीय सहयोग को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंद-प्रशांत, यूरोप की सामरिक स्थिति तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की यह पहली स्वीडन यात्रा है। स्वीडन वर्तमान में ईयू परिषद् की अध्यक्षता कर रहा है। जयशंकर ने स्वीडन के रक्षा मंत्री पॉल जॉनसन से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis