By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि वह अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और अपने कनाडाई तथा पुर्तगाली समकक्षों के संपर्क में हैं।
बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 169 भारतीयों के अलावा 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे। एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 241 लोग दुर्घटना में मारे गए। एक व्यक्ति बच गया है और उसका इलाज जारी है।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के संपर्क में हूं। दुख की इस घड़ी में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।’’
बाद में लैमी ने जयशंकर के पोस्ट को साझा करते हुए कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे ने ब्रिटेन और भारत, दोनों देशों के परिवारों को प्रभावित किया है। मैंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए डॉ. एस जयशंकर से बात की। ब्रिटेन हमारे सबसे करीबी भागीदारों में से एक भारत को इस कठिन समय में हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।