विदेश मंत्री जयशंकर ने फिनलैंड और मेक्सिको के अपने समकक्षों के साथ वार्ता की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2022

नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को फिनलैंड के अपने समकक्ष पेक्का हाविस्टो के साथ अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि हाविस्टो के साथ व्यापक चर्चा के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की सतत प्रगति का उल्लेख किया। जयशंकर ने कहा, हम 2022 में संबंधों को और मजबूत करने के लिए कार्य करने को सहमत हुए। अफगानिस्तान पर विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत और फिनलैंड ने वहां मानवीय सहायता को लेकर पूर्व में सहयोग किया है।

बाद में अन्य ट्वीट में जयशंकर ने मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो इब्रार्ड के साथ बातचीत की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा, कोविड की स्थिति, हमारे व्यापार परिदृश्य, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और जी-20 के बारे में चर्चा हुई।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची