By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2020
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणवर्द्धन के साथ गुरुवार को हुई विस्तृत बातचीत में व्यापार, निवेश के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। गुणवर्द्धन तीन दिन की यात्रा पर कल रात ही नयी दिल्ली पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के लगभग सभी पहलुओं पर चर्चा हुई।